करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित करनैलगंज-लखनऊ हाइवे पर बस स्टॉप से मात्र कुछ ही दूरी पर एक दुकान में चोरी हो गयी । घटना की सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस से की गई है। मिली जानकारी के मुताविक कुम्हरौरा निवासी अजय कुमार पुत्र प्रानपत की हाइवे स्थित बस स्टॉप से मात्र चन्द दूरी पर प्रिंटर्स की एक दुकान है। पुलिस को दी गयी तहरीर के मुताविक अजय ने बताया कि वह शनिवार की शाम अपनी दुकान बंद करके घर चले गये थे और रात्रि में चोरों ने दुकान में रखा लैपटॉप व 22 हजार रुपया चुरा लिया। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।चोरी की घटना अति व्यस्ततम मार्ग व बस स्टॉप चौराहे के पास की है जहाँ पुलिस ड्यूटी पर रहती है फिर भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया। यह घटना भले ही किसी को छोटी लग रही हो लेकिन अक्सर गुड वर्क का ढिंढोरा पीटने वाली पुलिस की सक्रियता व रात्रि गस्त की कलई खोल रही है। मामले मेंं कस्बा चौकी पर तैनात एसआई अजय सिंंह का कहना है कि तहरीर मिली है मामले की जांंच की जा रही है
Tags
Gonda