इटियाथोक/गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं, सेवाकाल में रहते हुए वह बच्चों को शिक्षा देते हैं और सेवानिवृत्त के बाद वे अपने अनुभवों के आधार पर समाज को नई दिशा देने का काम करते हैं यह बात प्राथमिक शिक्षक संघ इटियाथोक के अध्यक्ष डॉ अखिलेश शुक्ल ने सेवानिवृत्त शिक्षक की विदाई एवं नवागत शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में कही। जिले के इटियाथोक ब्लॉक के सोमरही न्याय पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरमाफी के प्रांगण में सेवानिवृत्त शिक्षक विदाई एवं नवनियुक्त शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सोमरही व कोनिया बनकट न्याय पंचायत के शिक्षकों ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के संयोजक रहे डॉ अखिलेश शुक्ल, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल पांडेय, इस वर्ष ब्लॉक के एकमात्र सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक चंद्रदेव मिश्र, कोषाध्यक्ष देव प्रभाकर पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण व सरस्वती वंदना से किया इसके पश्चात सभी शिक्षकों ने चंद्र देव मिश्र जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष देव प्रभाकर पांडेय ने कहा कि श्री मिश्र विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे हैं लेकिन वो हम सभी के हृदय से कभी सेवानिवृत्त नही होंगे। इसके अलावा सभी अतिथियों ने श्री मिश्र के साथ कार्यानुभव साझा किए साथ हीं चंद्र देव मिश्र ने भी अपने कार्यकाल के खट्टे मीठे अनुभव सभी से बताया जिससे वहां उपस्थित शिक्षक भाव विभोर हो गए। अंत मे सभी शिक्षकों ने श्री मिश्र को स्मृति चिन्ह के रूप में विभिन्न सामग्री भेंट की जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सर्वेश कुमार शुक्ल, राम सुभाष मिश्र, आशीष शुक्ल, शौनक शुक्ल, शिवराज, सलमान, रोहिणी नंदन मिश्र, गोपाल प्रसाद, अरुण मिश्र, ओविन्द सोनकर, रमेश गुप्ता, शिवानंद चौरसिया, संतोष कुमार मिश्र, रामाशीष चौरसिया, अजय वायपेयी, महेश चंद्र, दयानंद तिवारी, विमल प्रजापति, शिव कुमार तिवारी, आलोक शुक्ल, राम प्रसाद वर्मा, शिव गोपाल सहित अन्य शिक्षकगण मवजूद रहे।