करनैलगंज/गोण्डा - रविवार को जाको राखे साईंयां मार सके न कोय, बाल न बाँका कर सके जो जग बैरी होय की कहावत तब चरितार्थ हुई जब भूलियापुर पुल पर एक कार व बस में भिड़ंत हो गयी। मिली जानकारी के मुताविक लखनऊ की ओर से आ रही कार को पीक्षे से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दिया,जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी लेकिन कार सवार लोग सुरक्षित बच गये। दुर्घटना गोण्डा-लखनऊ हाइवे के अंतर्गत भूलियापुर पुल की है। बताया जा रहा है कि लखनऊ की ओर से आ रही क्रेटा R J 45 C E 5911 से तहसील क्षेत्र के रेंवारी गाँव निवासी डॉ सुनील सिंह आ रहे थे इसी दौरान भूलियापुर पुल के पास पीछे से आ रही रोडवेज बस (बलरामपुर डिपो) ने टक्कर मार दिया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी लेकिन कार सवार बाल बाल बच गये। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद बस को लेकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि कार में डॉ सुनील सिंह के साथ तीन लोग सवार थे।
Tags
Gonda