।
करनैलगंज/गोण्डा - कोविड-19 वैश्विक आपदा के उपरांत लगभग 1 वर्ष बाद सोमवार को जहाँ एक ओर विद्यालय खुलने पर बच्चों के चेहरे खिले दिखे,तो वहीं दूसरी ओर स्कूल पहुँचने पर विद्यालयों में बच्चों का रोली अक्षत से स्वागत किया गया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालयों को गुब्बारों, बंदनवार , रंगोली चूनाकारी तथा फूल पत्तियों से बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था। बच्चों को कायाकल्पित विद्यालय व परिवर्तित क्लासरूम बहुत भाया। करीब एक साल बाद बच्चों को स्कूल में एक नया वातावरण देखने को मिला जिससे बच्चे बहुत ही आह्लादित रहे। बच्चों को मध्यांह भोजन व फल का भी वितरण हुआ तथा अधिकांश विद्यालयों में मिष्ठान व टाफी आदि भी दिया गया । बच्चों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुये बुलाया गया था तथा पहले दिन बच्चों को खेल खेल में कई गतिविधियां कराई गई। जिन विद्यालयों में बैग नहीं बंट पाया था वहां आज बैग ,सहज व समृद्ध पुस्तकें भी वितरित की गई ।इस मौके पर सभी शिक्षकों व बच्चों द्वारा विकासखंड कर्नलगंज को 30 सितंबर 2021 तक प्रेरक ब्लॉक बनाने का संकल्प भी लिया गया। आज प्रार्थना सभा में बच्चों को संचारी रोग के बारे में भी जानकारी दी गई तथा बचाव के उपाय भी बताये गए।
Tags
Gonda