करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। शासन के निर्देश पर संचारी रोग नियंत्रण एंव दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। उसी क्रम में नगर के कन्हैयालाल इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डीपी मौर्य की अगुवाई में कालेज के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने संचारी रोग नियंत्रण से बचाव हेतु शपथ लिया।
सोमवार को कालेज के प्रांगण में सुबह दस बजे आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने उपस्थित शिक्षकों छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों को संचारी रोग नियंत्रण एंव दस्तक अभियान को सफल बनाने हेतु शपथ दिलाया कि हम सभी देश को रोग मुक्त कराने के लिए अपने गाँव और मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा समुदाय को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर मेजर राजाराम,नरेंद्र बहादुर सिंह,रूप नारायण सिंह,राजधारी सिंह,ओमप्रकाश द्विवेदी,अनुपम मिश्र,शतेन्द्र मिश्र,चक्रपाणि पाण्डेय,संतोष,अमरनाथ सहित कालेज परिवार उपस्थित रहा।