करनैलगंज /गोण्डा - स्थानीय सरयू डिग्री कालेज में मंगलवार को शिक्षक शिक्षा संकाय के पाँच दिवसीय भारत स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा आर बी सिंह द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान अपने उद्बोधन मे डॉ आर बी सिंह ने कहा कि शिविर का जीवन हमे संयम और अनुशासन के साथ सीमित संसाधनो में कुछ बेहतर करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने राष्ट्रहित में कार्य करने हेतु छात्रों का आवाहन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता डा ओ पी सिंह, डॉ दीपक श्रीवास्तव, स्वामीनाथ चौधरी, डा त्रिपुरारी दूबे, डॉ जगन्नाथ तिवारी।,डॉ जाबेद अहमद, रवीन्द्र प्रताप सिंह,तथा स्काउट प्रशिक्षको के साथ साथ बी0एड के समस्त छात्र छात्राए उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा राजमणि मिश्र ने किया। आज दिनांक 3/3/2021 को भी शिविर के दूसरे दिन भी प्रशिक्षको ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियो के माध्यम से पूरे दिन प्रशिक्षुओ को स्काउटिग के विभिन्न कार्यो को सिखाने का प्रयास किया।छात्र छात्राओ ने प्रशिक्षको से एक बेहतर स्काउट बनने की प्रेरणा ली। और शिविर के कार्यो मे बढ-चढ कर सहयोग किया।
Tags
Gonda