गोण्डा-जीवित व्यक्ति को मृतक दिखाकर गलत वरासत कर दिए जाने के मामले का डीएम मार्कण्डेय शाही ने संज्ञान लेते हुए जांच बैठा दी है तथा अपर उपजिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तथा एडीपीआरओ को जांच अधिकारी नामित करते हुए दो दिन के अन्दर जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।
बताते चलें कि विभिन्न समाचार माध्यमों से जिलाधिकारी के संज्ञान में आया कि झंझरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर तरहर निवासी श्रीराम तिवारी को सरकारी अभिलेखों में मृतक दर्ज कर दिया गया है जबकि वह जीवित है और स्वयं को जीवित साबित करने के लिए तहसील व अन्य सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है, यही नहीं, उसकी सारी सम्पत्ति राम गरीब नाम के व्यक्ति के नाम से गलत वरासत दर्ज कर दी गई है। मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए डीएम श्री शाही ने दो सदस्यीय कमेटी बनाते हुए जांच अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जीवित व्यक्ति को मृतक तथा उसकी गलत वरासत दर्ज करने के लिए जिम्मेदार पंचायत सचिव, लेखपाल व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचाारियों के सम्बन्ध में स्पष्ट रिपोर्ट दें ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके तथा दोषियो के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।
Tags
Gonda