करनैलगंज/ गोंडा - महाशिवरात्रि के पारम्परिक पर्व पर बालक रामपुरवा स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अनुयायियों द्वारा राज योग आश्रम से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भव्य शिव संदेश यात्रा निकाली गई। जो नगर के मुख्य मार्गो से होते घंटाघर से संतोषी माता मंदिर के पीछे पहुँचकर बालकराम पुरवा स्थित आश्रम में जाकर समाप्त हुई। यात्रा में लोगों को भारी संख्या में भागीदारी देखी गयी। इस दौरान झांकी में विकारों में जकड़ा भारत,सतयुग कैसा था व शिव जी की झांकी के माध्यम से लोगों को क्रोध काम व्यभिचार आदि से दूर रहकर बेहतर जीवन शैली जीने की प्रेरणा दी गई। बहन सुनीता ने बताया ध्यानवके माध्यम से हम परमात्मा से जुड़ सकते हैं।झांकी की प्रस्तुति में बहन सुनीता,सुमित्रा व गंगा आदि का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम में महादेव सविता,उमेश चंद्र मिश्रा हरि कुमार वैश्य कृष्ण गोपाल वैश्य,अरुण कुमार वैश्य, अंकित व बालमुकुंद सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल रहे।
Tags
Gonda