गोण्डा -डीएम मार्कंडेय शाही के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा कोटेदारो की वजन मशीनों का सत्यापन शुरू कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए डीएसओ वीके महान ने बताया कि सोमवार से जिला पूर्ति कार्यालय में बांट माप अधिकारियो के सहयोग से कोटेदारों के कांटो/ वजन मशीनों का सत्यापन शुरू कर दिया गया है। डीएसओ श्री महान ने जनपद के समस्त कोटेदारों को सूचित किया है कि वे लोग जिला पूर्ति कार्यालय में अपनी अपनी वजन मशीन/ कांटा लगाकर बांट माप विभाग से सत्यापित करा लें। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वजन मशीन का सत्यापन ना कराने वाले कोटेदार के विरुद्ध डीएम के निर्देशानुसार एक्शन लिया जाएगा।
Tags
Gonda