पुलिस ने पेश की इमानदारी की मिसाल,सोने-चाँदी के जेवरात से भरा थैला पाने के बाद महिला को लौटाया।

गोण्डा-सोमवार को थाना धानेपुर के हेड कांस्टेबल रामानंद यादव व हेड कांस्टेबल मुरलीधर मिश्रा क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि इटियाथोक रोड पर दुर्गा मंदिर के पास एक थैला पड़ा मिला जिसमे कुछ सोने व चांदी के जेवरात थे, आस पास के लोगों से पूछताछ की जा रही थी कि तभी विजय कुमार तिवारी पुत्र राम कृष्ण तिवारी निवासी समदा थाना धानेपुर मौके पर पहुंचे और बताया कि मेरी पत्नी अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थी कि उसका थैला यही कही गिर गया था जिसमें कुछ सोने व चांदी के आभूषण व अन्य उपयोगी समान है जिसकी कीमत लगभग 1-1.5 लाख है, यह थैला मेरी पत्नी का है। इस पर उनकी पत्नी द्वारा बताए अनुसार थैला चेक किया गया तो सही पाया गया विश्वास होने पर उक्त थैला विजय कुमार की पत्नी को सुपुर्द कर दिया गया। गोण्डा पुलिस के इस ईमानदारीपूर्ण कार्य की आम  जनमानस में खूब सराहना की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form