करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। बिजली के मेंटेनेंस फीडर शिफ्टिंग कार्य के कारण क्षेत्र के कई इलाकें में आज मंगलवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशाषी अभियंता ने सूचित किया कि विद्युतवितरण खण्ड-तृतीय करनैलगंज की 11 केवी परसपुर फीडर की शिफ्टिंग का कार्य प्रस्तावित है। जिसके कारण 132 केवी लाइन लौव्वा टेपरा करनैलगंज का शट डाउन होना है। जिससे 132 केवी उपकेंद्र से पोषित 33/11 केवी उपकेंद्र बालपुर,परसपुर, कटरा बाजार, भंभुवा, दुबहा बाजार,करनैलगंज ग्रामीण एंव टाउन की विद्युत आपूर्ति मंगलवार दिन में 2 बजे से 5 बजे तक बाधित रहेगी। कार्य की स्थिति के अनुसार शट डाउन का समय परिवर्तित हो सकता है।