गोण्डा। शुक्रवार को प्रदेश सरकार के सफ़लतम चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला पंचायत सभागार में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षित युवक/युवतियों को जिला समन्वयक/परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 सेवाराम चाौधरी व पंकज कुमार सिंह जिला प्रबंधक, कौशल विकास द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मोती लाल, व आदर्श कश्यप, कार्यालय सहायक, केन्द्र प्रभारी टेक्नोहराइजन अंशू चैधरी व ट्रेनर शमामा फैनाज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।