लखनऊ: शहर में वाहन चोरों के हौसले खासे बुलंद हैं। वाहन चोर लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। घटनाओं की तस्वीरें भी लगातार सीसीटीवी कैमरों में कैद हो रही हैं, लेकिन वाहन चोर अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। हालिया मामला लखनऊ के थाना क्षेत्र विभूति खण्ड का है। जहां हुंडई कार में सवार होकर पहुंचे चोरों ने भोर सुबह एक स्कॉर्पियो को चोरी कर लिया। घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गयी है। पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। बता दें सीसीटीवी में कैद हुई वाहन चोरी की यह घटना लखनऊ के विभूति खण्ड थाना क्षेत्र के विनम्र खण्ड गोमती नगर इलाके में विगत मंगलवार को हुई है। जहां की निवासिनी गीता देवी पत्नी राजेश कुमार गुप्ता के अनुसार वाहन स्कोर्पियो यूपी 51 एपी 0565 रंग सफेद उनके निवास से भोर सुबह 5:12 पर चोर यूपी 32 जेपी 1717 हुंडई कार से आए और 5:15 पर चोरी कर फरार हो गए। पीड़िता का आरोप उसके गाड़ी में उसके पति का विभागीय कागजात प्रेषण से सम्बंधित मूवमेंट चालान सहित कई अभिलेख तथा वाहन का रजिस्ट्रेशन कागज की मूल कॉपी भी उसी में था। सुबह घटना का पता चला तब 112 पर सूचना देने के बाद सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पूरा घटनाक्रम देखा गया। घटना का एफआईआर पीड़िता ने दर्ज करा दी है, लेकिन स्कॉर्पियो और चोरों का कोई सुराग अभी नहीं मिला है।