कटरा बाजार/गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म नगर के मुलायम सिंह ग्राउंड पर शुरू होगा मुकाबला बुधवार से शुरू होने वाला शेरे अवध स्व मुन्नन खां क्रिकेट प्रीमीयर लीग मैच को लेकर क्षेत्र भर में काफी चर्चाएं की जा रही थी। गुरुवार को पहला मैच फ्रीडम इलेवन बनाम जय वॉरियर्स दूसरा मैच बालपुर चैलेंजर बनाम एआरबी सुपरस्टार एवं तीसरा मैच नाईट राइडर्स कटरा वर्सेस शान इलेवन के बीच खेला जाएगा। जानकारी देते हुए फरीद खान ने बताया कि सीपीएल में आठ टीमें भाग लेंगी जो निम्न हैं, हलधरमऊ नाईट राइडर्स से कप्तान यावर खान, फ्रीडम 11 कटरा से नूर आलम खान, बालपुर चैलेंजर्स से दिलबहार खान, एआरबी सुपर स्टार्स से अभिनव दूबे, कटरा नाईट राइडर्स से फय्याज अहमद, शान इलेवन से मुदब्बिर खान, ग्लैडिएटर्स से सरफराज खान, जय वारियर्स से संजीव यादव को कमान मिली है। गुरुवार को तीन लीग मैच खेला जाएगा। लीग मैच 10 ओवर का सेमीफाइनल 14 ओवर व फाइनल मैच 16 ओवर का खेला जाएगा। आयोजक अब्दुल करीम खान ने बताया कि मैन ऑफ द मैच हेतु कीपैड मोबाइल व टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज व गेंदबाज को मल्टीमीडिया मोबाइल फोन पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं फाइनल विजेता टीम को 51 हज़ार व उपविजेता टीम को 21 हज़ार रुपये नगद राशि प्रदान की जाएगी।