प्रेरणा ज्ञान उत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ,ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम का एसडीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज बीआरसी पर प्रेरणा ज्ञान उत्सव कार्यक्रम का उपजिलाधिकारी द्वारा उद्घाटन किया गया। इस मौके पर आर एन पाण्डेय बी डी ओ करनैलगंज व आर बी सिंह प्रिंसिपल सरयू डिग्री कालेज बिशेष रूप से मौजूद रहे। जिसमें टीएलएम व विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ। t.l.m. प्रदर्शनी में न्याय पंचायत सीसामऊ प्रथम,कटरा सहवाजपुर द्वितीय व भभुवा न्याय पंचायत तृतीय रहा। विज्ञान प्रदर्शनी में नेहा सिन्हा प्राथमिक विद्यालय छतौनी में प्राप्त किया प्रथम स्थान। शताक्षी पांडे द्वितीय व राकेश कुमार वर्मा रहे तृतीय। क्विज प्रतियोगिता में मानसी प्राथमिक विद्यालय रुदौली प्रथम,लकी प्राथमिक विद्यालय मल्लाहन पुरवा द्वितीय, तृतीय स्थान  हरिओम पांडे प्राथमिक विद्यालय  उसरेर ने प्राप्त किया ।विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी पीपीटी व वीडियो क्लिप के माध्यम से दी गई। खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने कायाकल्प योजना, व परिवर्तित क्लास रूम के बारे में प्रस्तुतीकरण किया। ए आर पी श्री कमलेश यादव ने लिंग संवेदीकरण पर, ए आर पी अनुराग यादव ने ई पाठशाला व रीड अलांग एप पर प्रस्तुतीकरण दिया । आदर्श सिंह ने शारदा अभियान के बारे में पीपीटी प्रेजेंटेशन दिया। बाबूलाल यादव ने मानव संपदा के बारे में जानकारी दी । एसएमसी अध्यक्ष भवानीगंज के पी सिंह को उत्कृष्ट सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान सकरौरा मोहनलाल को कायाकल्प में बेहतर कार्य के लिये सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक व जागरूक नागरिक उपस्थित रहे ।प्रत्येक न्याय पंचायत से 2 बालक व बालिकाओं को चयनित कर 10 बालक व 10 बालिकाओं को प्रेरक बालक बालिका का प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में सभी न्याय पंचायत के स्टाल लगाए गए । समेकित शिक्षा मध्यान भोजन के स्टाल की सभी ने सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय बरौलिया कमपोजिट विद्यालय कर्नलगंज व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ने अपने मनमोहक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह,देवेंद्र सिंह जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह,राज्य शैक्षिक महासंघ के  मांडलिक मन्त्री गजाधर सिंह,प्रबंध समिति अध्यक्ष के पी सिंह,वार्डन मंजू सिंह ग्राम प्रधान मोहन लाल तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार सिंह ने संबोधित किया तथा श्री दिनेश कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सभी अभिभावकों शिक्षकों व बच्चों को शिक्षा शपथ दिलाई गई तथा राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form