करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत एक गांव निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि उसके मोबाइल पर कई दिनों से एक अज्ञात व्यक्ति फोन करके अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुये उसे परेशान कर रहा है। आरोप है कि मना करने पर वह गलत नियत की मंशा जाहिर कर रहा है। जिससे उसका जीना दुशवार हो गया है, और वह दिमागी तौर से काफी परेशान है। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कराने की मांग की है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।