रक्तदान कर महिला की बचाई जान,पेश की मानवता की मिशाल

गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। मंगलवार को लाइफ लाइन ब्लड सेवा समिति के महामंत्री शिवम तिवारी के पास एक तीमारदार का फोन आया। उसने मदद के लिए आवाहन किया। फोन या  भैया हमें आपके मदद की सख्त आवश्यकता है। मेरे घर की एक महिला विवेकानंद हॉस्पिटल में भर्ती हैं। जिनका हीमोग्लोबिन 4.2 है। परिवारों वालों ने दो यूनिट ब्लड दे चुके हैं। अभी भी एक यूनिट की और आवश्यकता है। 
  मदद की गुहार सुनते ही श्रीतिवारी ने अध्यक्ष मोनू चौरसिया से संपर्क किया और पूरी बातों से अवगत कराया। अध्यक्ष जी ने अपने मित्र रामबाबू कौशल से संपर्क किया। वो रक्तदान करने के लिए इतना उत्साहित थे कि बिना समय गंवाए तत्काल विवेकानंद हॉस्पिटल पहुंच गए। और रक्तदान किया जिससे महिला की जान का संकट टल गया। इससे पहले भी इस समिति के सदस्यों ने कई बार रक्तदान कर लोगों की जान बचा चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form