करनैलगंज/गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। करनैलगंज बीआरसी परिसर में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव महोत्सव का आयोजन होगा। जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कुं अजय प्रताप सिंह लल्ला भैया होंगे। इस ज्ञानोत्सव महोत्सव में ब्लॉक के सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे और उनके अभिभावक प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी देते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम दिन में 11 बजे से शुरू होगा।