करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाण्डेय चौरा में न्याय पंचायत स्तरीय संकुल बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षकों को प्रेरक स्कूल, प्रेरक ब्लॉक व जिला बनाने के सुझाव दिए गए। न्याय पंचायत सीसामऊ में संकुल बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पांडेय चौरा में आयोजित की गई। जिसमें न्याय पंचायत के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने सभी को अपने विद्यालय को कैसे प्रेरक विद्यालय बनाना है। इस संदर्भ में सुझाव दिए। तथा नई शिक्षा नीति की व्याख्या करते हुए बच्चों को नए तौर तरीकों के साथ नए सिद्धांत पर शिक्षा देने की बात कही। उन्होंनेआह्वान किया की हम अपने विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को सितंबर 2021 से पहले प्रेरणा लक्ष्य भाषा व गणित में हासिल करा दें। यही एकमात्र सपना है और यही लक्ष्य है। जिसे टीम भावना से ही हासिल किया जा सकता है। प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए हमें प्रेरणा लक्ष्य एप्प के माध्यम से बच्चों के लर्निंग लेवल का परीक्षण करना होगा। न्याय पंचायत ब्लॉक स्तर पर आयोजित प्रेरणा ज्ञानोत्सव में एक बालक, एक बालिका को प्रेरक बालक बालिका के रूप में सम्मानित किया जाएगा। जो अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा का काम करेंगे। हर विद्यालय स्तर, न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले प्रेरणा चौपाल व प्रेरणा ज्ञानोत्सव में बच्चों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया जाए। यह अभियान निरंतर जारी रहे। जिससे सभी बच्चे प्रेरक बालक या बालिका बन सके। बैठक में संकुल शिक्षक मोहम्मद इकबाल, शमीम अहमद, दया शंकर गुप्ता तथा सभी प्राथमिक व उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।