करनैलगंज/गोण्डा(रमेश पाण्डेय)। नए शैक्षिक सत्र से प्राथमिक विद्यालयों में एनसीईआरटी की पुस्तकों से पढ़ाई होगी। एनसीईआरटी की पुस्तकों को पढ़ाए जाने के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शिक्षकों का छह दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ है। करनैलगंज बीआरसी पर 60 शिक्षकों का दो ट्रेनिंग कक्षों में छह दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रशिक्षण में 60 विद्यालयों के 60 योग्यतम शिक्षकों का चयन किया गया है। जो एक अप्रैल से परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में लागू होने वाले एनसीईआरटी के पुस्तकों को कक्षा एक के बच्चों को पढ़ाने का कार्य करेंगे। छह दिवसीय प्रशिक्षण में 2 दिन भाषा, 2 दिन गणित व 2 दिन अंग्रेजी विषय से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने का कार्य बिंदु शुक्ला, नीता तिवारी, सुधीर कुमार व एआरपी अनुराग कुमार कर रहे हैं। बीईओ ने बताया कि एक अप्रैल से कक्षा 1 में रिमझिम, गणित का जादू और मेरीगोल्ड पुस्तकें पढ़ाई जाएंगी जो एनसीईआरटी द्वारा विकसित की गई हैं। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप एक देश एक पाठ्यक्रम लागू करने का सरकार का संकल्प धरातल पर दिखाई देगा। उन्होंने कहा सभी शिक्षक संकल्पित होकर 30 सितंबर तक सभी बच्चों को प्रेरणा लक्ष्य हासिल कराना सुनिश्चित करें। जिससे बेसिक शिक्षा की खोई हुई प्रतिष्ठा वापस मिल सकेगी।