करनैलगंज/गोण्डा - उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा सफलता पूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने पर करनैलगंज नगरपालिका परिषद में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन व्यापारी कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कई लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के सलाहकार शमीम अच्छन ने नगरपालिका क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यो में अहम योगदान देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका हौसला अफजाई किया। वहीं लक्ष्मी चन्द खेतान,क्षेम पाठक समेत अन्य सभासदों द्वारा भाजपा सरकार के कार्यो की सराहना करते हुए सरकार की उपलब्धियां बतायी गयीं। इस दौरान मुख्य रूप से ईओ राजीव रंजन,जेई पूजा शुक्ला, के एल वर्मा,मो इलियास,शिवा भट्ट,मुकेश वैश्य,बीसीपीएम सुरेंद्र कुमार,निरंकार पाण्डेय समेत अन्य कई सम्भ्रांतजन मौजूद रहे।
Tags
Gonda