हलधरमऊ गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। प्रदेश सरकार के सफ़लतम चार वर्ष पूर्ण होने पर ब्लॉक वाइज अधिकारी,कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद,तहसील,ब्लॉक वाइज प्रदेश सरकार की बिभिन्न परियोजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचने के उद्देश्य से बिभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उसी क्रम में रविवार को तहसील करनैलगंज अंतर्गत हलधरमऊ ब्लॉक में किसान कल्याण मिशन के तहत किसान स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी व क्षेत्रीय विधायक बावन सिंह ने संयुक्त रूप से मेले का शुभारंभ किया। तत्पश्चात प्रदर्शनी में लगी सभी स्टालों का भ्रमण किया। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधरमऊ के अधीक्षक संत प्रसाद वर्मा ने अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट किया एंव माला पहनाकर स्वागत किया। उसके उपरांत पात्र लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड व आवास योजना के कार्डो का भी वितरण किया। इस मौके पर ब्लॉक के सभी कर्मचारी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक त्रिपाठी, वरिष्ठ परिवेक्षक राहुल कुमार तिवारी सहित सभी अधिकारी,कर्मचारी लाभार्थी व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।