करनैलगंज/गोण्डा। ब्लड डोनेट कर युवा साथी ने मित्रता की मिसाल कायम की है। बताते चलें भौरीगंज निवासी शिवसागर पाण्डेय का इलाज लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। डॉक्टर ने 3 यूनिट ब्लड की मांग की। परिवार वालो में से एक लोग ने अपना रक्त दिया और 2 यूनिट के लिए लोगो से मदद की गुहार लगाई। कहते हैं भगवान के घर देर है पर अंधेर नही तभी मित्र शिवम तिवारी भौरीगंज से बात होती है। जानकारी मिलते ही शिवम बिना किसी देरी किए तत्काल अपने मित्र पंकज शुक्ला को साथ मे लेकर लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाते हैं।