गोण्डा-कानून व्यवस्था को लेकर जिला मजिस्ट्रेट मार्कण्डेय शाही का एक्शन लगातार जारी है। जिला मजिस्ट्रेट श्री शाही ने गिरोहबन्द अपराधों में संलिप्त विभिन्न अपराधियों की साढ़े आठ करोड़ से अधिक लागत की सम्पत्ति कुर्क कर दी है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री शाही ने बताया कि नन्द किशोर बरूआर पुत्र रामदीन निवासी ग्राम अगनीपुरवा थाना मनकापुर की चल-अचल सम्पत्ति जिसकी कुल कीमत 08 करोड़ 41 लाख 50 हजार है, को गिरोहबन्द एवं असमाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया है। इसी प्रकार ननकन पुत्र राम मिलन, राजेश पुत्र राम निवास, विष्णु प्रसाद पुत्र भरत लाल निवासीगण ग्राम भरहू भट्ठा थाना मनकापुर की अचल सम्पत्ति, राजू यादव पुत्र नन्द लाल यादव, निवासी टेडिया पुलिया थाना नवाबगंज, कैलाश यादव पुत्र जुगनू निवासी कठेयिया थाना मनकापुर तथा महादेव मौर्य पुत्र राम सूरत निवासी हेमपुरवा चन्दापुर थाना वजीरगंज 17 लाख रुपए की अचल संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति को जब्त करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने हेतु पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजने के साथ ही एसडीएम मनकापुर तथा तरबगंज को शीघ्र कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं।
Tags
Gonda