करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। विकास खंड करनैलगंज के लगभग सभी परिषदीय स्कूलों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनजागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उसी क्रम में नगर के कन्हैया लाल इंटर कालेज में मंगलवार को प्रधानाचार्य डीपी मौर्य व मेजर राजाराम के नेतृत्व में कालेज के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रैली स्टेशन रोड होते हुए कालेज पहुँची। रैली में एनसीसी के कैडेट हाथ मे तख्ती लिए हुए बिभिन्न स्लोगन के साथ नारे लगा रहे थे। जैसे ही हो कोई बुखार,सरकारी अस्पताल में कराओ उपचार,स्वच्छता अपनाओ बीमारी दूर भगाओ। कालेज के प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद मौर्य ने बताया कि लोगों को जागरूक करने हेतु यह रैली निकाली गई है। विभाग के आदेशानुसार हम लोग बच्चों के पढ़ाई के साथ समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। इस अवसर पर प्रवक्ता त्रियुगीनारायण दूबे,संजय यादव, नीरू सिंह,आरडी सिंह,आशाराम सहित सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।