गोण्डा-जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में हुआ जहां पर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही व एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने जनशिकायतें सुनीं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने लेफ्टिनेन्ट के पद चयनित समीर सिंह के प्रार्थना पत्र जिसमें चरित्र प्रमाणपत्र हेतु सत् सुविधाशुल्क मांगने की शिकायत पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पण्डरीकृृपाल विभा सचान के विरूद्ध जांच हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार तथा सीओ सिटी लक्ष्मीकान्त गौतम को जांच अधिकारी नामित करते हुए कर एक सप्ताह के अन्दर जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। इसी प्रकार पिरवरतारा रूपईडीह निवासी जगदम्बा प्रसाद तिवारी जो कि अपने पिता की मृत्यु के बाद से दिसम्बर 2019 से तहसील के चक्कर लगा रहा था की वरासत दर्ज कराकर आधे घन्टे में खतौनी स्वयं अपने हाथों से दिया। खरगूपुर निवासी भवानीदीन की भी वरासत दर्ज कराकर डीएम व एसपी ने उसे भी अपने हाथों से खतौनी दी। ग्राम पंचायत डोमाकल्पी परसपुर निवासी अरविन्द पाण्डेय ने डीएम को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उसकी गांव पंचायत में बहराइच जिले के कुछ निवासियों का नाम मतदाता सूची मेे जोड़ दिया गया है। इस पर डीएम ने एसडीएम करनैलगंज को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लेवल प्रथम स्तर पर आईजीआरएस, आनलाइन व हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त लम्बित शिकायतों को जिम्मेदार अधिकारी चैबीस घन्टे के अन्दर निस्तारित कर दें अन्यथा यदि शिकायतें डिफाल्टर श्रेणी में गईं तो निश्चित ही सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध ढंग व गुणवत्तापूर्ण हो, यह भी सुनिश्चित कराया जाय। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में ही विभागवार लम्बित शिकायतों की समीक्षा की तथा सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी से शिकायत लम्बित होने का कारण पूछा। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 192 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए जिनमें से 08 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, सीओ सिटी लक्ष्मीकान्त गौतम, परिवीक्षाधीन सीओ आशीष शर्मा, सीएमओ डा0 अजय सिंह गौतम, डीडी एग्रीकल्चर मुकुल तिवारी, डीएसओ वी0के0 महान, पीडी सेवाराम चाौधरी, पीओ डूडा विनोद सिंहजिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह, प्रभारी बीएसए विनय मोहन वन, एसओसी जेडी यादव, तहसीलदार पुष्कर मिश्रा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहे।
Tags
Gonda