गोण्डा - आगामी पँचायत चुनाव के दृष्टिगत यूपी में कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है,इसी के साथ ही बनारस व कानपुर को कमिश्नरेट बनाया गया है। गोंडा के एसपी शैलेश कुमार पांडे को अयोध्या का एसपी बनाया गया और उनकी जगह पर बुलंदशहर में तैनात रहे संतोष कुमार सिंह को गोंडा में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। बताते चलें कभी कुछ ही माह पूर्व जिले में शैलेश कुमार पांडे की तैनाती की गई थी अपने सख्त अनुशासन व न्याय प्रिय कार्यशैली के द्वारा जिले में जाने गये । उनके कार्यकाल में कई बड़ी घटनाओं का राज फाश हुआ जिसमें बीते सप्ताह प्रोविडेंट फंड घोटाले शामिल है जिसमे सरकारी कर्मचारी शामिल थे। एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय का चुनाव के मद्देनजर भले ही ट्रांसफर हुआ हो,लेकिन अपनी ईमानदार कार्यशैली व तेजतर्रार छवि के चलते वह आज भी आमजनमानस में चर्चित हैं।
Tags
Gonda