करनैलगंज गोण्डा। शुक्रवार को क्षेत्र के किसान इंटर कालेज भंभुवा में स्व. ठाकुर राय जगमोहन सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने फीता काट कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए सभी को शुभकाकामनाएँ दिया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 32 टीमें प्रतिभाग करेंगी जिसमें 16 टीम सीनियर व 16 टीम जूनियर शामिल हैं।
शुक्रवार को पहला मुकाबला टाइगर स्पोर्ट भंभुवा बनाम सिंह स्पोर्ट भंभुवा के मध्य खेला गया। जिसमें टाइगर स्पोर्ट ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी सिंह स्पोर्ट भंभुवा की टीम ने पीछा करते हुए मात्र 99 रनों में ही आल आउट हो गई। पहले मुकाबले में मैन ऑफ द मैच निखिल रहे। जिन्होंने 2 विकेट लिया और 6 छक्कों की मदद से अपने टीम को जिताने में सहयोग किया।