सासंद बृजभूषण शरण सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण डेस्क का किया उद्घाटन

 करनैलगंज/गोण्डा। दो अलग अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण डेस्क का उदघाटन सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया। सीएचसी हलधरमऊ में कोविड-19 टीकाकरण सहायता केंद्र का सांसद बृज भूषण शरण सिंह व क्षेत्रीय विधायक बावन सिंह ने भव्य शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक बावन सिंह को कोविड-19 का पहला टीका लगाया गया। कोरोना टीकाकरण अभियान सीएचसी अधीक्षक हलधरमऊ डॉक्टर संत प्रताप वर्मा की देखरेख में चल रहा है। इस मौके पर तिरपन सिंग, राम मूरत सिंह, लल्लू तिवारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजू ओझा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व लाभार्थी के साथ अस्पताल स्टाफ में अभिषेक त्रिपाठी, आरयू ओझा, राहुल तिवारी एसटीएस, दुर्गेश तिवारी, अंजना देवी, कामिनी, नेहा गुप्ता सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
इसी तरह करनैलगंज सीएचसी पर भी कोरोना टीकाकरण डेस्क का उदघाटन सांसद ने किया तथा डेस्क पर 45 से 60 वर्ष तक रोग ग्रस्त लोगों के साथ 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण हुआ। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा, डॉक्टर सुनील सिंह, एके गोस्वामी, अशोक सिंह, मोहित पांडेय, संजय यज्ञ सैनी, अर्चित पांडेय, सुरेंद्र यादव, संजय यादव सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form