करनैलगंज/गोंडा - सत्संग में शामिल होने जा रहे दम्पत्ति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों गम्भीररूप से घायल हो गये,जिन्हें आनन फानन में सीएचसी ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गोण्डा रेफर कर दिया गया। लेकिन हालत नाजुक होने के नाते पति ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताविक तहसील क्षेत्र के परसपुर ब्लाक अन्तर्गत ठाकुरापुर निवासी देवेंद्र प्रसाद गौड़ 60 वर्ष को अस्पताल तिराहे के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर घायल कर दिया। बताया गया कि देवेंद्र प्रसाद बाइक से अपनी पत्नी गीता देवी 55 वर्ष के साथ सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। घटना की सूचना पर पुलिस चौकी में तैनात असफाक व सन्दीप ने पहुँचकर उन्हें स्थानीय लोगो की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से उनकी हालत गंभीर होने की स्थिति में उन्हें जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ले जाते वक्त देवेंद्र प्रसाद की मृत्यु हो गई। चौकी प्रभारी रणजीत यादव ने बताया कि,दुर्घटना की सूचना मिलते ही सिपाहियों को मौके पर भेजकर उन्हें अस्पताल भेजवाया गया और वहाँ से घायलों को गोण्डा रेफर कर दिया गया।
Tags
Gonda