भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एंव मंडल प्रभारी पीयूष मिश्रा की करनैलगंज में सोमवार को होगी कई अहम बैठकें

करनैलगंज/गोण्डा। पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सोमवार को भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी माननीय पीयूष मिश्रा की करनैलगंज अंर्तगत बिभिन्न स्थानों पर अहम बैठकें होना सुनिश्चित हुआ है। भाजपा नगर अध्यक्ष संजय यज्ञसेनी ने बताया पहली बैठक नरायणपुर मांझा सेक्टर मे 12:30 बजे पिपरी ग्राम सभा ग्राम सभा मे बुथ नंबर 6 पर होगी। दूसरी बैठक सेक्टर कादीपुर मे 1:30 बजे से बुथ न०38 पर शिवकुमार मौर्या बुथ अध्यक्ष एंव पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामकुमार मौर्य के यहां होगी एंव तीसरी बैठक करुआ सेक्टर मे 2:30 के बुथ नंबर 45 बुथ नंबर 46 विकास मोर्या एंव रमाशंकर सिह के यहां एंव चौथी बैठक 4 बजे बुथ न०43 दिनेश गोस्वमी के यहां होगी वैठक मे सेक्टर संयोजक/प्रभारीगण बूथ अध्यक्ष बूथ समिति एंव महामन्त्री व वार्ड संयोजक वार्ड प्रभारी एंव मोर्चा के अध्यक्ष व बूथ पर संभ्रांत एंव सम्मानित लोगों की बैठक में उपस्थिती रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form