बेचारे नहीं सहारे हैं दिव्यांग,231 बच्चों को बीआरसी पर डीएम ने वितरित किये उपकरण,एडी बेसिक रहे मौजूद।

करनैलगंज/ गोंडा -  स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित बीआरसी पर शिविर लगाकर दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किये गये। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर  माल्यार्पण कर शुरू किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम मार्कंडेय शाही व संचालन जिला समन्वयक समकेतिक शिक्षा राजेश सिंह द्वारा की गयी । कार्यक्रम में बीईओ आर पी सिंह व प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी सहित अन्य अतिथियों का माल्यार्पण किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के 231 बच्चों में 283 दिव्यांग उपकरण वितरित किये गये। वहीं जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों को बुलाकर उनका माल्यार्पण करके उनका हौसला बढ़ाया और उनके अभिभावकों को बच्चों के सहयोग हेतु जागृत किया। उन्होंने कहा कि ये बच्चे बेचारे नही बल्कि सहारे हैं इनके अंदर छुपी प्रतिभाओं को पहचानने व निखारने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने सीएससी अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्र को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बुलाया और उन सभी दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में प्रभारी बीएसए एडी बेसिक विनय मोहन वन उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक, परसपुर विकास मंच अध्यक्ष अरुण सिंह,अरुण सिंह सूचना विभाग सहित शिक्षा विभाग के शिक्षक शिक्षकाये व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form