करनैलगंज गोण्डा। छत के रास्ते घर मे पहुंचकर चोरो ने चोरी को अंजाम दे डाला। मामला कोतवाली अंतर्गत ग्राम करुआ के मजरा चंदीदीन पुरवा से जुड़ा है। यहां के निवासी हरिशंकर के घर मे गुरुवार की रात्रि चोर छत के रास्ते घर के अंदर पहुंच गये। जहां बक्से के ताला तोड़कर उसमे रखी 4 चांदी की अंगूठी, एक सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी पायल, 6000 रुपया नकद व कमरे में रखा एक कूकर सहित अन्य सामान चोर चोरी कर ले गये। रमेश गोस्वामी ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है। उन्होंने बताया की चोरों ने जहां बक्से के ताला तोड़ा था, वहां एक चोर का चप्पल भी छूट गया था। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में मुकदमा लिखा गया है।