दो महीने से हैंडपंप से निकल रहा कचरा,लोगों में आक्रोश, जिम्मेदार मौन

करनैलगंज गोण्डा। तेज धूप तपन में जहां लोगों का बुरा हाल है वहीं नगर वासियों एंव राहगीरों को प्यास बुझाने के लिए नगर परिषद द्वारा कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। शुद्धपेय जल के नाम पर लगा इंडिया मार्का हैंडपंप कचरा उगल रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी मौन है। नगर पालिका करनैलगंज के अंतर्गत लखनऊ रोड सकरौरा के समीप लगे हैंडपंप में पिछले करीब 2 माह से कचरा निकल रहा है। लोगों का कहना है कि अधिकारी व ठेकेदारों की मिलीभगत से हैंडपंप कम गहराई पर एंव नाले के समीप लगवाया गया है जिसके चलते हैंडपंप से दूषित पानी कचरा आने लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कई बार पेयजल निगम तथा संबंधित ठेकेदार को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया जा चुका है। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। तो वहीं मुकेश कुमार वैश्य जिला संयोजक नमामि गंगे प्रकल्प गोण्डा ने जल निगम के अधिकारियों को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया है। इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजीव रंजन का कहना है हैंडपंप लगवाने देखरेख एंव पेयजल की व्यवस्था करना जलनिगम का काम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form