गोण्डा। प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक ऊर्जा विभाग आलोक सिन्हा ने गुरुवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करके उत्तरप्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाल कार्यक्रमों तथा विभिन्न योजनाओं,परियोजनाओं संबंधी कार्यों की गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि शासन द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं तथा सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी आम लोगों तक पहुंच सके इसके लिए उन्होंने व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में 19 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले विभिन्न विभागों के कार्यक्रमों की गहन समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि नोडल अधिकारी व सभी संबंधित अधिकारी अपने - अपने दायित्व का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने बताया कि 19 मार्च से 24 मार्च तक चलने वाले इस अभियान के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी होंगे और नगर पालिका एवं नगर क्षेत्र के कार्यक्रमों हेतु सिटी मजिस्ट्रेट नोडल अधिकारी होंगी। विधानसभा वार अपने तहसील क्षेत्र के संबंधित उप जिलाधिकारी नोडल अधिकारी होंगे व निर्माण कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड नोडल अधिकारी होंगे। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के समापन के पश्चात जनपद मुख्यालयों पर प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन होगा। तथा जनपद स्तरीय ‘विकास पुस्तिका’ का विमोचन किया जायेगा। विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के कुछ लाभार्थियों को योजनाओं यथा वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण/टूलकिट योजना आदि में धनराशि अथवा प्रमाण-पत्र जैसे गोल्डन कार्ड तथा दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल, उपकरण आदि का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही, मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडे ,सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।