करनैलगंज/ गोंडा - विगत दिनों हुई चोरी के मामले की प्राथमिकी दर्ज न किये जाने तथा मामले में फर्जी अभियुक्त को पकड़कर पीड़ित पर उसे चोर साबित करने का दबाव बनाने का आरोप करनैलगंज पुलिस पर लगा है। मामले की शिकायत को लेकर पीड़िता पुलिस अधीक्षक के दरबार पहुँच गयी । पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के मौलौना गाँव निवासी सुमन देवी का है। जिसमें पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित शिकायती पत्र में कहा गया है कि सुमन देवी के घर पर विगत दिनों चोरी हो गई थी,जिसमें सोने चाँदी के जेवरात व नकदी चोरों द्वारा उठा ले जाने की तहरीर कोतवाली में 15 मार्च को दी गई इसके बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किये जाने व गाँव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसकी जबरन पहचान करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। इतना ही नहीँ ऐसा न करने पर उल्टे भुक्तभोगी पर ही फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकी देंंने का भी आरोप पुलिस पर लगा है। यदि ऐसे ही उच्च अधिकारियों को गुड वर्क दिखाने का काम करेगी तो आमजनमानस का पुलिस की कार्यशैली से एकदम विश्वास खत्म हो सकता है। इसी तरह अभी कुछ ही दिनों पूर्व अभी बीते इसी कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत लखनऊ गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बे के करीब एक निजी व्यवसायिक केंद्र पर घटित एक चोरी की घटना वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई गई थी उसमे भी अभी तक पुलिस कोई कार्यवाई नही कर पाई। और उक्त प्रकरण में पूछे जाने पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध ली थी। मामले को ठंडे बस्ते में डालकर दबा दिया गया। यह प्रकरण भी क्षेत्र के एक माननीय से जुड़ा हुआ है। इस तरह करनैलगंज पुलिस की कार्यशैली सवालिया घेरे में है जिसे लेकर आमजनमानस में चर्चाआम है। सीओ मुंन्ना उपाध्याय
ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है।
देखो क्या बोले परिजन।
Tags
Gonda