करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर ग्राम रामगढ़ गोसाई पुरवा पहाड़ापुर निवासी पाटन दीन गोस्वामी पुत्र दुलारे ने समाधान दिवस में उपस्थित उच्चधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है हल्का लेखपाल जानकी शरण मिश्र द्वारा गाटा संख्या 682 की भूमि की पैमाइस करके फर्जी तरीके से चक की भूमि को आबादी में माप दिया और कह रहे हैं कि नक्शे में रक्बा कम है लेकिन जो रिपोर्ट उन्होंने एसडीएम को सौंपी है। उसमें उन्होंने यह दर्शाया है कि उनका नक्शा और रक्बा दोनों पूरा है जोकि सरासर गलत है।इस संबंध में वादी उच्चधिकारियों प्रार्थना पत्र देकर दूसरे लेखपाल से पैमाइश किए जाने तथा जांच करके उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है।