करनैलगंज/गोंडा) - स्थानीय तहसील में रिश्वतखोरी का दो-दो वीडियो वायरल होने पर रजिस्टार कानूनगो को निलंबित कर दिया गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर आरोपी रजिस्टार कानूनगो पर एसडीएम द्वारा कार्यवाई की गई है। बता दें कि, करनैलगंज तहसील में दाखिल खारिज वाले पटल पर तैनात व दाखिल खारिज के नाम पर अवैध वसूली करने वाले रजिस्टार कानूनगो गिरीश चन्द्र सोनकर का सोशल मीडिया पर अलग अलग तिथियों में दो वीडियो वायरल हुआ था जिसे गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये उपजिलाधिकारी शत्रोहन पाठक द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है। तहसील में कार्यरत आरोपी रजिस्ट्रार कानूनगो के वायरल वीडियो में उनके द्वारा पैसा लेते हुये अस्पष्ट रूप से दिखाया गया था।और मामला प्रकाश में आने के बाद तहसीलदार द्वारा उक्त प्रकरण की जांच की जा रही थी । मामले को उप जिलाअधिकारी शत्रुघ्न पाठक ने संज्ञान में ले लिया और अंततः आज उन्हें निलंबित कर दिया गया। मामले में उप जिला अधिकारी सत्रोहन पाठक का कहना है कि,रजिस्टार कानूनगो गिरीश चंद सोनकर को निलंबित कर दिया गया है। और सम्पूर्ण प्रकरण की जांच की जा रही है।
Tags
Gonda