गोण्डा - पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा जिले में पहली बार करीब एक दर्जन थानों में फेर बदल किया गया है । जिसमे चार थानाध्यक्षो से थाने का प्रभार छीन गया है। कोतवाली देहात के जितेंद्र बहादुर सिंह को पुलिस लाइन,थानाध्यक्ष धानेपुर गोरख नाथ सरोज को परिक्षेत्रीय थाना साइबर,थानाध्यक्ष तरबगंज इंद्रजीत यादव को प्रभारी जनसूचना मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ,थानाध्यक्ष खोडारे प्रमोद कुमार सिंह को प्रभारी डीसीआरबी कोरोना सेल,तो वहीं छपिया के थानां इंचार्ज संजय तोमर को थानाध्यक्ष धानेपुर की कमान मिली है। अभी तक एसपी के पीआरओ रहे राकेश कुमार सिंह को थाना छपिया की जिम्मेदारी मिली है।बड़गांव पुलिस चौकी इंचार्ज करुणा शंकर पांडे को उमरी बेगमगंज,पुलिस लाइन से वकील पांडे को कोतवाली देहात का प्रभार,पुलिस लाइन से संतोष कुमार सरोज को थाना तरबगंज का प्रभारी,प्रभारी डीसीआरबी कोरोना सेल से महेंद्र सिंह को थाना खोडारे का प्रभारी,उप निरीक्षक कटरा बाजार बीएन सिंह को थाना कौड़िया का प्रभार, मनोज कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक ने अपना पीआरओ बनाया है।
Tags
Gonda