गोंडा - जिले में खून का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। बलरामपुर जिले के औषधि नियंत्रक तथा गोंडा जिले का अतिरिक्त प्रभार देख रहे ओम प्रकाश द्वारा गोंडा शहर कोतवाली में सोमवार को 14 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ खून का अवैध कारोबार करने व कराने का मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज कराए गए मामले में अवश्य नियंत्रक ओमप्रकाश द्वारा कहा गया है कि जब वह सोमवार को एसीपीएम मेडिकल कॉलेज ( निकट दुखहरण नाथ मंदिर ) जांच करने गए तो कुछ लोगों द्वारा वहां ब्लड का क्रय विक्रय को लेकर आपस मे कहासुनी कर रहे थे। शहर कोतवाली में लिखाये गए एफ आई आर के मुताबिक एसीपीएम मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल के कर्मचारियों का भी नाम ब्लड के अवैध कारोबार में शामिल है। जिसमें बसंत अलमास मोहम्मद इमरान मोहम्मद इमरान अली इलियास कालिया सिद्धार्थ मिश्रा नानहुँ,रामकुमार चौधरी,कलीम तथा साहेब समेत 15 लोगों पर ब्लड का अवैध कारोबार करने का आरोप है। इतना ही नहीं मामले में द गोल्डन ब्लड संस्था जिसको भंडारण व रखरखाव का सीएमओ द्वारा न तो कोई लाइसेंस निर्गत किया गया है ना ही उसे किसी प्रकार की अनुमति दी गई है उसका भी नाम इस अवैध कारोबार में सामने आया है।
Tags
Gonda