खून की कालाबाजारी करने वाले गैंग का पर्दाफाश,5 अभियुक्त गिरफ्तार,जानें अभियुक्तों का इतिहास।

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. बसन्त उर्फ बसन्तू गुप्ता पुत्र सहदेव उर्फ सत्यदेव नि0 पटेल नगर निकट गुड्डू मल चौराहा थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
02. सलाहुद्दीन पुत्र सलीम नि0 लुद्दुरपुर ओढाझार थाना महाराजगंज जनपद बलरामपुर।
03. अलमास खान पुत्र मंसूर अहमद नि0 बडगांव निकट रेवले मस्जिद थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। ( अध्यक्ष- द गोल्डेन ब्लड संस्था उ0प्र0 गोण्डा )
04. मो0 इमरान पुत्र स्व0 मो0 अनवर नि0 बड़गांव निकट रेलवे मस्जिद थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
05. मो0 इलियास पुत्र मो0 शमी नि0 मेवातियान थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।




गोण्डा - सोमवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर बलरामपुर श्री ओम प्रकाश ( अतिरिक्त प्रभार जनपद गोण्डा) द्वारा थाना को0 नगर में एक तहरीर देकर खून का काला धन्धा करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके क्रम में आज पुलिस द्वारा पाँच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताविक एस0सी0पी0एम0 हास्पिटल के पास कुछ दलालों द्वारा मरीजो से पैसा लेकर अवैध तरीके से ब्लड बेचने का सम्बन्धित मामले के सम्बन्ध में थाना को0 नगर में मु0अ0सं0- 167/21, धारा 419.420 भादवि, 18/27 ड्रग्स एण्ड नारकोटिक्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।  
तथा सूचना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा टीम गठित कर प्रभारी निरीक्षक को0 नगर को त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम, अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज व क्षेत्राधिकारी सदर श्री लक्ष्मीकान्त गौतम के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक को0 नगर द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर ब्लड की कालाबाजारी में संलिप्त अभियुक्तों में से 05 उपरोक्त अभियुक्तों को मुखबिर खास की सूचना पर  डॉ0 ओ0एन0 पाण्डेय वाली गली के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form