करनैलगंज/गोण्डा। करनैलगंज से स्थानांतरित नोडल शिक्षक उमेश कुमार व सेवानिवृत्त हो रहे प्रधानाध्यापक हरि नारायण एवं राज कुमार शुक्ला का विदाई समारोह न्याय पंचायत धनावा के उच्च प्राथमिक विद्यालय रुदौली में संपन्न हुआ। जिसका आयोजन वहां के प्रधानाध्यापक इंद्र कुमार सिंह व देवेंद्र द्वारा बहुत ही नायाब ढंग से किया गया। कार्यक्रम का संचालन इंद्रेश वर्मा द्वारा किया गया और सभी ने उमेश कुमार को इस बात का आभार व्यक्त किया कि शिक्षण कार्य के अतिरिक्त जो सहयोग प्रदान किया है उसके लिए सभी अध्यापक आजीवन विस्मृत नहीं कर पाएंगे। इस अवसर पर समस्त संकुल शिक्षक मनोज शर्मा, रमेश पटेल, रायसिंह, रश्मि वर्मा, सूर्यनाथ मौर्य व मोहर सिंह आदि उपस्थित रहे।