करनैलगंज गोण्डा। करनैलगंज बस स्टॉप पर स्थित बाम्बे हॉस्पिटल में शनिवार को विवेकानन्द पालीक्लीनिक एवं आयुविज्ञान संस्थान द्वारा स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जन्म से कटे होंठ और जन्म से कटे तालू वाले मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन व उपचार के लिए चयनित किया जाएगा। इन चयनित मरीजो को ऑपरेशन के लिए लखनऊ के विवेकानंद पॉलीक्लिनिक अस्पताल ले जाया जाएगा। जहां उनके रहने, खाने की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी। विवेकानंद पॉलीक्लिनिक के स्माइल ट्रेन प्रोजेक्टड डायरेक्टर डॉ.अमित अग्रवाल प्लास्टिक सर्जन व उनकी टीम द्वारा इन मरीजों इलाज व ऑपरेशन किया जाएगा। यह जानकारी विवेकानंद पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉ.अमित ने दी।