रोडवेज की टक्कर से ऊपर उछल कर गिरे बाइक सवार,गम्भीरवस्था में दोनो गोण्डा रेफर,हालत नाजुक

। 

 करनैलगंज/ गोंडा - तेज रफ्तार से जा रही रोडवेज बस ने बाइक सवारों को इतनी जबरदस्त टक्कर मार दिया कि वह उछलकर काफी ऊंचाई तक जाने के बाद नीचे गिरे। जिन्हें गोंडा भेजवाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना सुबह करीब साढ़े 6 बजे के आसपास की बतायी जा रही है। बताया गया कि क्षेत्र के गांवो में फेरी लगाकर कपड़ा बेचकर जीवन यापन करने वाले दो लोग बाइक से गोण्डा की ओर से आ रहे थे इसी दौरान लखनऊ की तरफ से जा रही रोडवेज बस (गोण्डा डिपो) ने बाइक सवारों को करनैलगंज बस स्टॉप चौराहे पर इतनी जोरदार टक्कर मार दिया कि बाइक सवार दोनो लोग उछलकर काफी ऊंचाई पर जाने के बाद नीचे आकर गिरे।जिससे दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों व घायलों के साथ रहे उनके सहयोगियों द्वारा आनन फानन में इलाज हेतु गोण्डा ले जाया गया।फिलहाल रोडवेज बस को पुलिस ने ले जाकर कोतवाली में खड़ा कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form