करनैलगंज/ गोंडा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज कोतवाली अन्तर्गत चचरी पुलिस चौकी पर मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में उपस्थित लोगों से प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, होली तथा सुबे बरात जैसे त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए आम जनमानस से सहयोग की अपील की गयी। तो वहीं उन्होंने पंचायत चुनाव व आगामी दिनो पड़ने वाले त्यौहारों में खलल डालने वाले शरारती तत्वों को सावधान किया, उन्होंने कहा आसामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगाह है जो भी व्यक्ति कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करेगा उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा। इस दौरान बैठक में चचरी चौकी प्रभारी बृजेश कुमार गुप्ता गुमदहा प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह, घरकुंयां प्रधान प्रतिनिधि गब्बू सिंह, पवन सिंह, लल्लन सिंह, राम गोपाल सिंह,सर्बादीन सिंह, अमित गोस्वामी, राजन गोस्वामी, रामधन गोस्वामी, माधव राज गोस्वामी,सरयू प्रसाद गोस्वामी तथा राघव राम गोस्वामी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य शामिल रहे।
Tags
Gonda