गोण्डा - देहात कोतवाली में तैनात रहे सिपाही आशीष मल्ल के मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मृतक आशीष के बहन के ससुर ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि आशीष ने आत्महत्या नहीं किया है बल्कि उसकी हत्त्या करके शव लटकाया गया है। बता दें कि गुरुवार की बीती रात्रि में आशीष का शव उसके कमरे में लटकता पाया गया था। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा यह बताया गया था कि मामला प्रथम द्रष्टया आत्महत्या का प्रतीत होता है फिर भी पूरे मामले की गहराई से छानबीन करायी जा रही है।
Tags
Gonda