करनैलगंज गोण्डा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज के अंतर्गत कोविड-19 का टीका सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगदी, धनावा, चकरौत एवं कंजेमऊ पर सप्ताह में तीन दिवस सोमवार, बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाता है। जिसमें क्षेत्र के सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का एवं 45 से 60 वर्ष तक के किसी भी रोग से पीड़ित व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्रा ने बताया कि शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए क्षेत्र के समस्त स्वास्थ कार्यकत्रियों को निर्देश दिया गया है कि नहीं अपने क्षेत्र के सभी पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं। साथ ही साथ ही अधीक्षक ने नगर व ग्राम वासियों से अपील की है कि सभी लोग उक्त अभियान में अपना सहयोग कर टीकाकरण कराएं। यह टीका सरकारी चिकित्सालय में निशुल्क लगाया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर केवल महिला लाभार्थी जो निर्धारित आयु सीमा के बीच आते हैं उनका टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त लाभार्थी अपना पहचान आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पत्र निर्वाचन कार्ड, पैन कार्ड जिसमें जन्मतिथि अंकित हो रजिस्ट्रेशन के समय लेकर टीका लगवा सकते हैं।