गोण्डा: आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत चिन्हित सभी परिवारों को योजना का लाभ दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। कोई भी लाभार्थी परिवार इस योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे, इसके लिए जिले में आज 10 मार्च से आगामी 24 मार्च तक विशेष पखवाड़ा चलाया जायेगा। इस दौरान सभी ब्लॉकों में ग्रामवार कैंप का आयोजन कर लाभार्थियों का निःशुल्क कार्ड बनाया जाएगा। जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ संदीप कुमार तिवारी ने बताया कि प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद की ओर से सूबे के समस्त जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र जारी कर इस पखवाड़े के दौरान कार्ड विहीन परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये हैं।
शासन द्वारा गोल्डन कार्ड का नाम बदलकर आयुष्मान कार्ड कर दिया गया है। पखवाड़े को शत-प्रतिशत सफल बनाने एवं योजना का जिले में सुचारु रूप से सञ्चालन किये जाने को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) दिल्ली एवं राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण (SHA) की टीम ने जिले का भ्रमण किया। टीम में आये यूपी कोर्डिनेटर राजपाल परवार व कंसल्टेंट योगेश श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल एवं सीएचसी पंड़री कृपाल का निरीक्षण किया | इस दौरान उन्होंने यहाँ तैनात आरोग्य मित्रों से योजना एवं लाभार्थियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही टीम ने जिले के अधिकारीयों के साथ सीएमओ कार्यालय में बैठक कर योजना का विस्तारपूर्वक जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि जन सुविधा केंद्र के वीएलई द्वारा बिना कोई शुल्क लिए लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाएंगे। ग्राम सभा के नोटिस बोर्ड पर संबंधित गांव के लाभार्थियों की सूची चस्पा की जाएगी | ऐसे लाभार्थी परिवार जिनके आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हैं, उनकी जानकारी इस सूची में होगी | कैम्प की निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गांव के लाभार्थी परिवारों में आयुष्मान कार्ड कैम्प स्थल की जानकारी पर्ची के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें परिवार के मुखिया का नाम, कैम्प स्थल एवं कैम्प की तिथि अंकित होगी | इसके अलावा दीवार लेखन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा | मोबाइल फोन पर भी कैंप में आने की जानकारी लाभार्थियों को दी जाएगी | लाभार्थी को आधार कार्ड, राशन कार्ड या परिवार पंजिका की नकल व माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा भेजा गया पत्र लाना अनिवार्य होगा |
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान (सीएमजेएए) के तहत चिन्हित परिवारों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपए तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा है | योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है | इस दौरान शिकायत-निवारण सलाहकार शिवांशु मिश्रा, सूचना प्रबंधक अंकित श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे |