जिले में शुरु हुआ विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान,जन जागरुकता रैली को एसीएमओ हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

गोण्डा- जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का सोमवार को शुभारंभ हो गया | एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने जिला अस्पताल परिसर से प्रचार-प्रसार वाहनों की रैली को हरी झंडी दिखाकर का अभियान का शुभारंभ किया | रैली अस्पताल से शुरू होकर नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहुंची | वहीं ब्लॉकों में भी चिकित्सा अधीक्षकों के नेतृत्व में आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्कूली बच्चों द्वारा जन जागरुकता रैली निकाली गयी | इस दौरान आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न नारे लगाते हुए लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया |
एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने बताया कि यह अभियान एक से 31 मार्च तक पूरे एक माह जाएगा | अभियान के दौरान कोविड-19 की सभी गाइडलाइन का अनुपालन भी किया जाएगा | अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभाग भी काम करेंगे | गांवों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा | लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए उपाय बताए जाएंगे | 
उन्होंने बताया कि अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर विकास, पंचायतीराज, पशुपालन, चिकित्सा शिक्षा, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन संशक्तिकरण, कृषि एवं सिचाई विभाग मिल कर काम करेंगे | सभी विभागों के माध्यम से समुदाय में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे | 10 मार्च से दस्तक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें आशा कार्यकर्ताओं को प्रचार-प्रसार की पर्याप्त सामग्री भी दी जाएगी, जिसकी मदद से वह घर-घर जा कर लोगों को मच्छर जनित रोगों खासकर डेंगू व मलेरिया और उनसे बचाव पर जागरूक करेंगी |
एसीएमओ ने बताया कि ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों में नालियों और जमें हुए पानी में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा | साथ ही फागिंग की जाएगी ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके |
इया मौके पर डीपीएम अमरनाथ, डीसीपीएम डॉ आरपी सिंह, डीएमसी शेषनाथ सिंह, डीईआईसीमैनेजर उमा शंकर वर्मा, डिस्ट्रिक्ट ग्रेवियांस मैनेजर शिवांशु मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे |

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form