गोण्डा - प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 04 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के क्रम में शनिवार को जनपद की चारों तहसील मुख्यालय व ब्लॉक मुख्यालयों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना के कायों का शिलान्यास एवम् लोकार्पण तथा विधानसभा क्षेत्र में कराये गये अन्य कायों का शिलान्यास व लोकार्पण विधान सभा स्तर के आयोजन कार्यक्रम स्थलों पर किया गया। इस अवसर पर विधान सभा स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
विधान सभा सदर में विधायक श्री प्रतीक भूषण सिंह, कटरा में श्री बावन सिंह, तरबगंज में श्री प्रेम नारायण पाण्डेय, कर्नलगंज में विधायक पुत्र द्वय, बभनजोत में विधायक गौरा श्री प्रभात वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया तथा सरकार द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यों का लोकर्पण एवं शिलान्यास किया। इस हेतु तहसील कर्नलगंज, विधान सभा तरबगंज हेतु तहसील तरबगंज, विधान सभा मनकापुर हेतु तहसील मनकापुर, विधान सभा गोण्डा हेतु तहसील सदर तथा विधान सभा कटरा बाजार हेतु विकास खण्ड कटरा बाजार, विधान सभा गौरा हेतु विकास खण्ड बभनजोत तथा विधान सभा मेहनौन हेतु विकास खण्ड इटियाथोक में आयोजित किए गए।
सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी और विकास परियोजनाओं के बारे में बताते हुए माननीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार ने 4 वर्षों में ऐतिहासिक कार्य किए हैं जिसमें उज्जवला योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना सहित तमाम योजनाएं चलाई गई है। इसके अलावा पूरे जिले में सड़कों का जाल बिछाया गया है और आज की स्थिति में जिले की लगभग सभी प्रमुख सड़कें बेहतरीन स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बिना जात-पात और ऊंच-नीच का भेदभाव किए समाज के हर समाज के हर तबके के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उत्थान का कार्य किया है कोरोना महामारी के दौरान सरकार के प्रयास में की भी सराहना की गई।
इस अवसर पर सांसद गोंडा प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र,उप जिला अधिकारी कुलदीप सिंह, एसडीएम करनैलगंज शत्रुघ्न पाठक, एसडीएम तरबगंज राजेश कुमार, एएसडीएम महेंद्र सिंह, तहसीलदार सदर पुष्कर मिश्रा, डीएसटीओ/खंड विकास अधिकारी झंझरी विकास खंड अरुण कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी छपिया जेपी यादव, बीडीओ पंडरी कृपाल, अनिल पासवान, भवानी भीख शुक्ला तथा समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
Tags
Gonda